पलवल के सिविल सर्जन के रिश्वतखोरी मामले में पकड़े जाने पर हरियाणा के तेजतर्रार नेता करण दलाल ने कहा कि हरियाणा की पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में संलिप्त है। करण दलाल ने कहा कि उनके द्वारा अनेकों बार हरियाणा सरकार के भ्रष्टाचार में लिप्त हेाने की बात कही जाती है व पूरी सरकार की जांच करने की मांग करने के बाद भी अभी तक जांच नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि केवल छोटे अधिकारियों को ही पकड़ कर उनको बलि का बकरा बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के पकड़े जाने पर उनको मिलने वाले राजनैतिक संरक्षण की जांच करके किसी भी नेता के नाम को उजागर करने का कार्य हरियाणा की विजिलेंस टीम के द्वारा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि रिश्वत में पकड़े जाने वाले अधिकारियों से अगर सीबीआई कड़ाई से पूछताछ करे तो हरियाणा के अनेकों सत्ताधारी राजनेताओं के चेहरे उजागर होगें।