
इस अवसर पर कर्नल कौशिक ने संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एनसीसी कैडेट्स से कहा कि एनसीसी कैडेट्स देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। अनुशासन व सेवा भावना उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की शक्ति देती है। उन्होंने देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से उनके व्यक्तित्व के विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्या ज्योति डांगे ने एनसीसी के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं को न केवल एक अच्छा नागरिक बनाता है, बल्कि उनके नेतृत्व कौशल को भी निखारता है। उन्होंने कर्नल एस के कौशिक के आगमन को छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। ।