जनस्वास्थ्य व नगरपरिषद द्वारा नालियों की सफ ाई नहीं कराने के कारण मेन मार्गों पर भरा पानी

 

जनस्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद होडल द्वारा मेन नालियों की सफ ाई नहीं कराने के कारण होडल शहर के अनेकों स्थानों पर मेन मार्गों पर गंदा पानी भर जाने के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होडल शहर में नालियों व सीवर लाईन की बरसात के मौसम में भी सफ ाई नहीं हेा पाई है। होडल के गांधी चौक पर से ले कर ताली मंड़ी, आर्य समाज रोड़, गढिय़ा बाजार , रामलीला मैदान से गल्र्स स्कूल के पास एक बड़ी नाली का निर्माण नगरपरिषद द्वारा किया गया है। नप द्वारा नाली का निर्माण तो कर दिया है। लेकिन इसके बनने के बाद इसकी एक दिन भी सफ ाई नहीं की गई है। जिस कारण से यह नाली ऊपर तक भरी हुई है। मुख्यमंत्री द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए जिला उपायुक्त पलवल को आदेश प्रदान करने के बाद जिला उपायुक्त द्वारा नप अधिकारियों को नालियों व सीवर लाईन की सफ ाई कराने के आदेश प्रदान करने के बाद भी एक दिन भी इस मेन नाली की सफ ाई नहीं हो पाई है। जिस कारण से यह नली ऊपर तक भरी हुई है तथा सुबह प्रतिदिन इस नाली का सारा गंदा पानी होडल के मेन बाजार, गांधी चौक, टेलर वाली गली, आर्य समाज रोड़ आदी स्थानों पर एकत्रित होता है। जिस कारण से यहां के दुकानदारों व नागरिकों को इस गंदे पानी में से हो कर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। दुकानदारों सोनू जैन, नवीन मंगला, लालचंद, श्री भगवान बंसल, अनिल सिंगला का कहना है कि मेन रास्ते पर नाली के गंदे पानी भरने का मुख्य कारण नालियों व सीवर लाईन की सफ ाई नहीं होना है। जिस कारण से ही नालियों व सीवर का पानी मेन मार्गों पर आ जाता है। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अजय कुमार का कहना है कि सीवर लाईन की सफ ाई करने के लिए एक बड़ी मशीन को मंगाया गया है। जिसके आने पर सीवर की सफ ाई करा कर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …