भुलवाना स्थित चमेलीवन धाम मंदिर में नए मंहत रामकिशनदास महाराज की धूमधाम से ताजपोशी की गई। उल्लेखनीय है कि भुलवाना स्थित चमेलीवन धाम मंदिर में महन्त को ले कर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। इस मामले में भुलवाना के वर्तमान सरपंच राजू फ ौजी द्वारा एक ट्रस्ट बना कर यहंा पर कार्य कर रहे महन्त घनश्याम वशिष्ठ को यहंा से हटा कर किसी दूसरे को महन्त बना कर इसकी सारी देखरेख ट्रस्ट के माध्यम से ही करने को ले विवाद पैदा हो गया था। इस मामले को ले कर भुलवाना ग्रामवासियों के द्वारा विरोध प्रगट करने के बाद अव मंदिर के महन्त के रूप में सीताराम दास महाराज के शिष्य महन्त किशनदास महाराज को चमेलीवन मंदिर का महन्त नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति के अवसर पर कोकिलावन मंदिर महन्त प्रेमदास महाराज, कोटवन राम मंदि महन्त मौनी बाबा, गौडौता के महन्त ईश्वर दास महाराज, किशन दास महाराज भैंडौली महन्त, बिहारी दास महाराज भुलवाना मंदिर महन्त, हरीदास महन्त वेढ़ा, रामशरणदास महन्त हताना,भुलवाना के पूर्व सरपंच कुंवर सिंह, गोकुल, सोहनपाल, जिला परिषद पूर्व सदस्य चन्दन सिंह, किशन सिंह पूर्व ब्लाक समिति सदस्य, प्रेम चंद तंवर पूर्व भाजपा मंड़ल अध्यक्ष, बांके वशिष्ठ सहित होडल चौबीसी के सैकडों नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने नवनियुक्त महन्त रामकिशन दास महाराज का आशिर्वाद लिया। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि अब मंदिर में नवनियुक्त महन्त की नियुक्ति के बाद मंदिर के महन्त को ले कर चले आ रहे विवाद पर पूरी तरह से रोक लग पाएगी। इस अवसर पर भंड़ारे का भी आयोजन किया गया।