मरणोपरांत ओमवती गर्ग द्वारा किए गए नेत्रदान पर परिवार को किया सम्मानित

Oplus_0

अलायंस क्लब होडल द्वारा होडल की समाजसेवी ओमवती गर्ल द्वारा मरणोपरांत अपने नेत्रदान करने पर उनके परिजनों को आज अग्रवाल भवन होडल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अलायंस क्लब डायरेक्टर सुनील मित्तल, प्रधान कॉलोनी बंसल, अनिल सिंगला, राजेश गर्ग, बलराम बंसल, रोहतास मित्तल ,अग्रवाल सभा प्रधान अनिल गर्ग, मोक्ष धाम समिति प्रधान राज कपूर बंसल, वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र बंसल, बाबूराम मंगला, रामकिशन गोयल,मोनू कालड़ा, शिव कुमार परदेसी सहित होडल, पलवल, बल्लबगढ़, फरीदाबाद के सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अलायंस क्लब होडल डायरेक्टर सुनील मित्तल ने कहा कि जहां प्रत्येक नागरिक अपने मरणोपरांत सद्गति को प्राप्त होता है, वहीं ओमवती गर्ग ने अपनी आंखों को दान करके आज भी वह किसी न किसी के शरीर में आंखों के रूप में जीवित रहेंगी ।उन्होंने सभी नागरिकों से मरणोपरांत नेत्रदान व जीते जी रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र को भी उनके परिजनों को सौंपा गया।इस अवसर पर उनके पुत्रों राजीव, संजीव, पंकज व शशि भूषण गर्ग ने उनकी माता की श्रद्धांजलि सभा में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने पर सभी का धन्यवाद किया।

About BB News 24

Check Also

क्राइम ब्रांच होडल ने कैंटर गाड़ी में करीब 20 लाख रुपए की 240 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

🔊 Listen to this पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल  …