पलवल के होटलों में खुलेआम अवैध रूप से चल रहे बारों के कारण नागरिकों को हो रही परेशानी

राष्ट्रीय राजमार्ग पलवल पर बामनीखेड़ा से लेकर के पलवल तक स्थित होटलों में खुलेआम अवैध रूप से बार चल रहे हैं, जिनके कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर वामनीखेडा से  लेकर पलवल तक लगभग दो दर्जन होटल दोनों और खुले हुए हैं। इन होटलों में प्रतिदिन शाम ढलते ही अवैध रूप से खुलेआम बार को चलाया जाता है ।इन होटलों में होटल मालिकों के द्वारा बाहर केवल दिखावे के लिए कुर्सी,मेजें डाली हुई है व अंदर रेस्टोरेंट खोले हुए हैं। वहीं इनके संचालकों के द्वारा  उनके पीछे बड़े – बड़े हाल व पीछे स्थित खुले स्थान को शाम ढलते ही बार में तब्दील कर दिया जाता है, जहां पर प्रतिदिन गाड़ियां आती है और उनमें सवार युवक खुलेआम अपनी मनपसंद शराब को लाकर के इसका शौक फरमाते हैं। इन होटल संचालकों की स्थानीय पुलिस के साथ सांठगांठ होने के कारण ही इनके द्वारा अपने होटल में खुलेआम अवैध रूप से बार को चलाया जाता है और किसी भी प्रकार की पुलिस की छापेमारी नहीं पढ़ने की इन संचालक पूरी गारंटी होती है। जिसके एऐवज में यह अपने ग्राहकों से आम रेट से ज्यादा रेट वसूल करके उनको पूरी सुरक्षा महैया कराते हैं। इन होटलों पर इसी कारण ही शाम ढलते ही गाड़ियों का जमावड़ा लगना आरंभ हो जाता है, वहीं होटलों पर इन शराबियों के कारण उत्पात मचाए जाने पर यहां पर बाहर से आने वाले ग्राहकों खासकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इन होटलों में अवैध रूप से चल रहे बार में आने वाले युवकों के द्वारा तेज आवाज में अपनी गाड़ियों में डेक चला कर खुलेआम सड़कों पर नाचा जाता है। जिस कारण से यहां पर आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इन होटल के संचालकों के साथ स्थानीय पुलिस की सांठगांठ होने के कारण ही बामनीखेड़ा से लेकर के पलवल तक स्थित इन होटलों में खुलेआम अवैध रूप से बार चलाए जा रहे हैं। जिन पर किसी भी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं होती है और शाम ढलते ही यहां पर महफिल सजने लगती है ।इन होटल संचालकों के द्वारा यहां पर सगाई, जन्मदिन पर्टियों का भी आयोजन किया जाता है । जिन में खुलेआम बार का रूप देकर के ग्राहकों को शराब पिलाई जाती है। नागरिकों ने होटलों में चल रहे अवैध बारों पर अंकुश लगाने की जिला पुलिस अधीक्षक पलवल से मांग की है ,ताकि होटलों पर खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों खासकर महिलाओं को इन शराबियों के हुड़दंग का शिकार नहीं बनना पड़े।

About BB News 24

Check Also

क्राइम ब्रांच होडल ने कैंटर गाड़ी में करीब 20 लाख रुपए की 240 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

🔊 Listen to this पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल  …