पलवल को जल्द मिले फुल फ्लेज्ड सीएमओ : पूर्व प्रत्याशी ने डीजी हेल्थ से लगाई गुहार

 

नागरिक अस्पताल के सीएमओ को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार करने के बाद पलवल सीएमओ की सीट खाली हो गई है । हालाकि लिंक ऑफ़िसर के रूप में फरीदाबाद के सीएमओ डा जयंत आहूजा को पलवल का चार्ज सौपा गया था । शिक्षाविद डा हरित बैसला का कहना है की लिंक ऑफिसर ज़्यादातर फरीदाबाद ही रहते है और पलवल नागरिक अस्पताल में कम ही समय निकल पाते है। जिस वजह से पूरे हॉस्पिटल के सारे काम लटकने से बड़ी अवयवस्था फेल गई है। एक सीएमओ के पास हॉस्पिटल की सभी फाइनेंशियल्स शक्तियां होती है। जिससे दवाई खरीदने, नए काम व सभी प्रशासनिक प्रतिक्रियाओं में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेकिन पलवल में सीएमओ ना होंने की वजह से तमाम फाइल लंबित पड़ी हुई है और सुविधाओं का टोटा होता नज़र आ रह है । डा हरित बैसला ने बताया कि उन्होंने इस अवयवस्था के बारे में महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग से फ़ोन के माध्यम से गुहार लगाई है कि जिले को फुल फ़्लेज्ड सीएमओ मिलना चाहिए । जिससे तमाम प्रशासनिक कार्यो और सुविधाओं की व्यवस्था में तेज़ी लाई जा सके । जिले के सीएचसी और पीएचसी में आयरन, कैल्शियम की दवाओं की कमियों की लगातार आती शिकायतों का भी समाधान किया जा सके।

About BB News 24

Check Also

क्राइम ब्रांच होडल ने कैंटर गाड़ी में करीब 20 लाख रुपए की 240 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

🔊 Listen to this पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल  …