पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन पलवल ने आज मुख्यमंत्री के नाम एडीसी पलवल को एक ज्ञापन सोपा। एसोसिएशन सदस्यों ने हिसार जिले के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बांस (हाँसी) के प्रधानाचार्य जगबीर पन्नू की निर्मम हत्या की कड़ी निन्दा की। सदस्यों का कहना था कि इस घटना से समस्त शिक्षक समाज स्तब्ध है। सभी शोक के साथ रोष में भी हैं। सदस्यों ने कहा कि इस तरह शिक्षक की हत्या से या समय-समय पर शिक्षक के अपमान से शिक्षक वर्ग का मन मरता है। राष्ट्र का भविष्य शिक्षक के हाथों में ही होता है उसका मन मरना समाज व राष्ट्र के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। अतः हम इस कुकृत्य की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से विधानसभा में स्कूल व शिक्षक की सुरक्षा संबंधी “विशेष सुरक्षा कानून” बनाने की मांग की| जिससे इस तरह के असामाजिक तत्व ऐसा दुस्साहस न कर सके क्योंकि सख्त कानून ही समाज सुरक्षा में सहायक होता है। इस अवसर पर एसोसिएशन पलवल सदस्य पवन अग्रवाल ,सतबीर पटेल ,सतीश कौशिक, निशांत तनेजा ,कुसुम देवी, धर्मवीर चौहान, राजेंद्र राणा ,महेश भारद्वाज ,रवि शर्मा, जगदेव डागर,राजवीर सिंह ,देवेंद्र सोरोत, हेतराम, दिगंबर सिंह, राजकुमार अग्रवाल, बलजीत गहलोत, जितेन्द्र गर्ग ,धर्मेंद्र सिंह मौजूद थे।