जीआईटीआई पलवल में विश्व युवा कौशल दिवस को अत्यंत उत्साह और प्रेरणा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। इस अवसर पर जिले सिंह प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने कहा कि इस विशेष दिवस का उद्देश्य हमारे युवाओं को उनके कौशल, प्रतिभा और तकनीकी क्षमता के प्रति जागरूक करना है। आज का युवा केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि कौशल के बल पर रोजगार देने वाला बन सकता है, यही इस दिवस का मूल संदेश है।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मॉडल प्रदर्शनी, टूल डेमोंस्ट्रेशन, प्रेरणादायक भाषण और औद्योगिक अनुभव साझा किए गए। इन गतिविधियों ने न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि यह भी दिखाया कि कौशल प्रशिक्षण उनके जीवन को कैसे दिशा दे सकता है।उन्होंने कहा कि आईटीआई पलवल का हर विद्यार्थी आज एक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, यही हमारे संस्थान की पहचान है।इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम सभी मिलकर कौशल युक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे।