पूर्व विधायक दीपक मंगला ने कांवडिय़ों का किया स्वागत

 

पलवल में कांवडिय़ों के द्वारा हरिद्वार, गंगात्री से जल ला कर भगवान शिव का आज सावन की शिवरात्री पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने पर पूर्व विधायक दीपक मंगला द्वारा कांवडिय़ों का स्वागत किया गया। पलवल में कांवडिय़ों के द्वारा आज पलवल में पहुंचने पर पूर्व विधायक दीपक मंगला व उनके समथर््ाकों के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश सिंगला, पवन अग्रवाल भी मौजूद थे। दीपक मंगला नं कहा कि सावन के महिने का विशेष महत्तव है। सावन के महिने में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है तथा शिवभक्तों के द्वारा हरिद्वार से पैदल व ड़ाक कांवड़ ला कर सावन की शिवरात्री के दिन जलाभिषेक किया जाता है। आज कांवडिय़ों के द्वारा पलवल के शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करने के कारण पूरा पलवल शिवमय हेा गया। कांवडिय़ों के द्वारा ढ़ोल नगाड़ों के साथ पूरे पलवल के शिवालयों में कांवड़ का जल चड़ा करके अपनी कांवड़ यात्रा का समापन किया। कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए पिछले लगातार एक सप्ताह से भारी पुलिसबल तैनात था। जिला पुलिस अधिक्ष वरूण सिंगला ने कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए स्वंय कमान संभाली हुई थी तथ सभी शिव मंदिरों में कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। कांवडिय़ों के द्वारा आज कांवड़ चढ़ाने पर कांवड़ के शांतिपूर्वक समपन्न हो जाने पर राहत की सांस ली है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …