जिला नगर योजनाकार, पलवल ने होडल में हो रहे अवैध निर्माणों पर चलाया पीला पंजा

 

जिला नगर योजनाकार, पलवल द्वारा होडल में 3 अवैध कॉलोनियों में चल रहे अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया।जिला योजनकार विभाग द्वारा कुल आठ एकड़ में काटी जा रही कॉलोनी पुन्हाना रोड पर 4 एकड, कॉलोनी पुन्हाना रोड पर 2 एकड, व कॉलोनी पुन्हाना रोड पर 2 एकड में पनप रही अवैध कॉलोनियों में 20 डी0पी0सी0, 500 आरएमटी. बाउंड्रीवॉल, 5 स्ट्रक्चर को तोडऩे के लिए सरकार के आदेश के नियमानुसार, जिसको जिला प्रशासन की मदद से तोडफ़ोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं फील्ड स्टाफ व पुलिस बल मौजूद थे। तोडफ़ोड़ की इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, पलवल अनिल मलिक ने बताया गया कि विभाग द्वारा की जा रही तोडफ़ोड़ में और सख्ती बरती जायेगी, ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पुरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोडा जा सके। यहाँ यह भी बताया जाता है कि सभी अवैध कॉलोनियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध है कि अवैध कॉलोनियों में भू माफियाओं के बहकावे में आकर प्लाट ना खरीदे व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें क्योकि अवैध कॉलोनियों में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। जिला योजना का विभाग द्वारा शुक्रवार को होडल में की गई स्टोर कोड की कार्रवाई पर भी नागरिकों ने उंगलियां उठाई है।नागरिकों का कहना है कि जब प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा अवैध कनोनिया काटी जाती है और उनमें चारदीवारी की जाती है तथा कई कॉलोनियों में तो बाकायदा होडल तहसील में रजिस्टयां तक भी की गई है। तब प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है। अगर शुरुआत में इन पर कार्रवाई अमल में लाई जाए और अवैध कॉलोनियों में होने वाली रजिस्ट्रियों पर रोक लगाई जाए तो अवैध कॉलोनीयों को काटने से रोका जा सकता है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …