लीखी गांव में 100 साल की महिला की हुई मृत्यु

 

Oplus_0

उपमंड़ल होडल के अंतर्गत पडने वाले लिखी गांव में 100 साल की एक महिला की आज मृत्यु हो गई । लीखी गांव निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी माता हरप्यारी जो की लगभग 100 साल की थी उनका निधन हो गया। वह गांव के सामाजिक कार्यों में भी भारी रुचि रखती थी। गांव वालों के द्वारा आज उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया गया।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …