
उपमंड़ल होडल के अंतर्गत पडने वाले लिखी गांव में 100 साल की एक महिला की आज मृत्यु हो गई । लीखी गांव निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी माता हरप्यारी जो की लगभग 100 साल की थी उनका निधन हो गया। वह गांव के सामाजिक कार्यों में भी भारी रुचि रखती थी। गांव वालों के द्वारा आज उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया गया।