स्पेक्ट्रम स्कूल होडल में मनाया गया तीज उत्सव

 

बाबरी मोड होडल पर स्थित स्पेक्ट्रम इंटरनेशनल स्कूल में 25 जुलाई को तीज उत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया । यह त्यौहार हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं । नन्हे मुन्ने विद्यार्थी रंग बिरंगे वेशभूषा में आए और सावन के झूले का आनंद लिया । कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने पतंग बनाने व पतंग उड़ान प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया । विद्यालय की बालिकाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया व पुरस्कार भी प्राप्त किया ।इस अवसर पर सभी विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित थे । विद्यालय के चेयरमैन श्रीराम अग्रवाल व प्रधानाचार्या डॉ0 संगीता गोयल ने विद्यार्थियों को तीज की बधाई दी तथा उन्हें तीज का महत्व भी समझाया ।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …