पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस का अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ का विशेष अभियान चला हुआ है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह की टीम ने शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए करीब 70 लाख रुपए की 1091 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप सहित चालक तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह के मुताबिक 27 जुलाई को स्टॉफ में तैनात एसआई ओम प्रकाश अपनी टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश अभियान तहत थाना होडल क्षेत्र अंतर्गत कर्मन बार्डर पर मौजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि अफजल खान निवासी रुब्ध खोह राजस्थान अपने बंद बाड़ी कंटेनर में अवैध रूप से शराब भर कर मानेसर, पलवल कोसी होते हुए बिहार जायेंगे । टीम ने सूचना के आधार पर बिना किसी देरी के
उजिना ड्रेन पर होडल की तरफ से कोसी की तरफ नाका बंदीकर उक्त कंटेनर को चालक अफजल खान उपरोक्त सहित काबू किया। गाडी पर लगी सील को ड्राईवर अफजल से तुड़वाकर अंदर से चेक करने पर केंटर में प्रिंसिपल प्रीमियम विस्की की 1091 पेटी पव्वा अंगरेजी शराब मिली। जो उपरोक्त बरामदा शराब बारे आरोपी अफजल उपरोक्त लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका जिसने गहराई से की गई पूछताछ में शराब का मालिक राहुल पुत्र मुस्तफा निवासी गुरुग्राम बतलाया।प्रभारी क्राइम ब्रांच होडल ने बताया कि बरामद शराब की करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। बरामदा शराब वा गाडी को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपीयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। एसआई हनीश खान की आगामी विवेचना टीम द्वारा आरोपी को आज पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।