एसवीएसयू में स्थापित होगा शिक्षार्थी सहायता केंद्र

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के साथ एमओयू किया है। इसके अंतर्गत शिक्षार्थी सहायता केंद्र स्थापित किया जाएगा। जो विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं, वो श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कक्षाएं लगाएंगे और ड्युअल डिग्री प्रोग्राम में भी दाखिला ले सकेंगे। एक डिग्री दोनों में से किसी भी विश्वविद्यालय में नियमित और दूसरा पाठ्यक्रम ऑनलाइन कर सकेंगे। इससे दूर- दराज क्षेत्रों के उन विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा, जिन्हें पीसीपी कक्षाएं लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की उपस्थिति में कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की उप कुलसचिव चंचल भारद्वाज, एसोसिएट डीन (अफिलिएशन) डॉ. रवींद्र और विधि अधिकारी केशव शर्मा के साथ इस एमओयू का आदान-प्रदान किया। उप कुलसचिव चंचल भारद्वाज ने कहा कि यह शिक्षार्थी सहायता केंद्र स्थापित होने से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। विधि अधिकारी केशव शर्मा ने बताया कि यह पहल शिक्षार्थियों के लिए काफी सार्थक सिद्ध होगी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कौशल आधारित प्रोग्राम को अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ हुआ यह एमओयू शिक्षार्थियों के लिए लाभदायक साबित होगा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …