एलायंस क्लब जागृति ने सर्व शिक्षा एक अभियान ट्रस्ट में पुस्तक और स्टेशनरी वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कई बच्चे अपने माता-पिता की आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए यह ट्रस्ट बिना कोई पैसा लिए इन बच्चों की पढ़ाई में मदद करेगा। यहाँ 150 से ज़्यादा बच्चे हैं। किताबें और स्टेशनरी पाकर वे सभी बहुत खुश हुए और हमारे क्लब के सदस्य भी उनकी खुशी देखकर बहुत खुश हुए। इन बच्चों को फ्रूटी और बिस्कुट भी बाँटे। सभी बच्चे बहुत प्रतिभाशाली थे। उन्होंने क्लब के सदस्यों के सामने कविताएँ और कहानियाँ सुनाईं।