पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस का अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ का विशेष अभियान चला हुआ है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह की टीम ने शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए करीब 35 लाख रुपए की 541 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप सहित चालक तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि उजिना ड्रेन पर होडल की तरफ से कोसी की तरफ नाका बंदीकर एक ट्रक को चालक राकेस उपरोक्त सहित काबू किया। सूचना विश्वसनीय होने पर तलाशी में ट्रक की बोडी के अंदर में पुट्टी वाइट् सीमेंट के कट्टे मिले जो पुट्टी वाइट् सीमेंट के कट्टो को हटाकर चेक किया तो उसके नीचे करीब 35 लाख रुपए की शराब पकड़ी है। बरामदा उपरोक्त शराब व गाडी 12 टायरा व पुट्टी वाइट सीमेंट के 800 कट्टे को कब्जा पुलिस में लेकर आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।