क्राइम ब्रांच होडल पुलिस ने एक करोड़ की लूट मामले में शामिल दो और आरोपियों पर कसा शिकंजा

 

सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंद्र सिंह ने बताया कि एक करैाड़ रूपए की लूट मामले में दो अन्य आरोपियों ाके पकडने में होडल पुलिस ने सफ लता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि जिला सीकर राजस्थान के विजयपुरा गांव के रहने वाले रामप्रमेश्वर शर्मा दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवकों ने रामप्रमेश्वर शर्मा के बैग लूट लिए। पुलिस ने मथुरा के जैत गांव के रहने वाले दिनेश, रवि और मथुरा के कुरकुंडा के रहने वाले रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि इस जमीन को सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाने वला दिनेश इस लूट की वारदात का मुख्य आरोपी था। जमीन की बिक्री समेत पैसों के लेनदेन के समय वह मौजूद था। पैसों की रिकवरी तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ हेतु आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया जिनसे पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर वारदात में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। तीन दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे उपरोक्त तीनों आरोपियों से अब तक लुटे गए 31 लाख रूपये तथा वारदात में प्रयुक्त दो ब्रेजा गाड़ी वाहन बरामद किए जा चुके है। एसपी पलवल वरूण सिंगला ने सीआईए होडल द्वारा की गई इस कार्रवाई पर शबासी दी है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …