अलायन्स क्लब टीम एसीएफ नव निर्माण फ रीदाबाद ने नारायणी गौ सेवा फ रीदााबद में गायों की सेवा की। इस अवसर पर डॉ. श्वेता बजाज, ममता दत्ता, ऋतु खन्ना, रुचि कंसल, मंजू मलिक और सुनीता मौजूद थीं। सभी सदस्यों ने नारायणी गौशाला का दौरा किया। इस गौशाला में 200 से अधिक परित्यक्त और घायल गायों की सेवा करके गायों को हरा चारा, रोटियां और केले खिलाए।सदस्यों के द्वारा गौशाला क ी देखभाल करने वाले की बेटी के इलाज के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. श्वेता बजाज ने बताया कि उनके क्लब के द्वारा अ नेकों सामाजिक कार्य किए जाते हैं, जिसके तहत ही आज इस सामाजिक कार्य को किया गया है। उन्होंने इसमें सहयोग प्रदान करने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।