हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान को बीरवार उनके होडल स्थित निवास पर बहा्रकुमारी सेंटर होडल संचालिका बहन पूनम द्वारा राखी बांध कर रक्षाबन्धन का पर्व मनाया। बहा्रकुमारीज सेंटर इंचार्ज बहन पूनम ने चौधरी उदयभान को राखी बांध कर उउनको मिठाई खिला कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर चौधरी उदयभान ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी को रक्षाबन्धन की बधाई दी।