सराय गांव की तीन मासूम बच्चियों की पानी के गडढे में डूबने से मौत होने पर पोसटर्माटम के बाद आज किया सुर्पुदे खाख

होडल पलवल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सराय गंाव की दो सगी बहनों व एक चचेरी बहन की पानी के गडढे में छूबने से मौत होने पर आज पोस्टर्माटम के बाद गांव में स्थित कब्रिस्तान में उनको दफ नाया गया। उल्लेखनीय है कि होडल उपमंड़ल के अंतर्गत पडऩे वाले सराय गांव निवासी शाहिद की दो पुत्रियां अंशिका(7 वर्ष),सोफि या(6 साल) अपनी चचेरी बहन असफ ला(6 वर्ष) के साथ खेतों में बकरी चराने के लिए गई थीं। वह खेतों में ईंट भटटे के लिए खोदी गई मिटटी के कारण हुए गहरे गडढे में नहाने के लिए गईं तो उसमेें डूब जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गइ्र्र। शाम को उनके घर पर नहंी पहुंचने पर घरवालों के द्वारा जब उनको तलाश किया गया तो उनके शव जंगल में स्थित खेतों के गडढ़ों में ऊपर तैरते हुए मिले। मुंडक़टी पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके बुधवार को रात हो जाने के कारण उनके शव का पोस्टर्माटम नहीं हो पाने के कारण वीरवार को उन तीनों मासूम बच्चियों के शवों का पलवल के सरकारी अस्पताल में पोस्टर्माटम करा करा कर उनके शवों को आज सराय गांव के कब्रिस्तान में सुर्पुदे खाख किया गया। गांव में आज तीनों के शव एक साथ पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया। गांववासियों की मांग थी कि खेतों में ईंट भटटा मालिक द्वारा खेादे गए गडढे के कारण हुई मृत्यु पर भटटा मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके कारवाई अमल में ला कर मारे गए मासूम बच्चियों के परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जाए तथा खेतों में ईंट भटटों के लिए खोदे जाने वाली मिटटी के लिए किसी प्रकार के मापदंड़ हरियाणा सरकार द्वारा निधारित किए जाएं, ताकि ईंट भटटा मालिकों के द्वारा खोदे जाने वाले गहरे गडढों के कारण उनमें बरसात का पानी भर जाने से इस प्रकार से हादसों में मासूम बच्चों को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़े।

 

 

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …