4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी नूंह के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमित विष्ट सेवा मेडल के नेतृत्व में एसएससी एकेडमी बोहरा कलां में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 600 कैडेट्स ने भाग लिया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल के लगभग 40 कैडेट्स ने इस कैंप में बड़े ही जोश में उत्साह के साथ भाग लिया । ए एन ओ चंचल रानी ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में अनुशासन, एकता, देशभक्ति की भावना का प्रसार करना था। शिविर के दौरान कैडेट्स को एनसीसी पाठ्यक्रम , हथियार चलाने, मानचित्र के बारे में जानकारी देने, फायरिंग, ड्रिल , योगा व पीटी के बारे मेंजानकारी दी गई। इस कैंप के दौरान ब्रह्म कुमारी ओम शांति सेंटर के माध्यम से कैडेट्स को ध्यान व जीवन शैली और स्वास्थ्य के बारे में बताया गया इसके अतिरिक्त साइबर सुरक्षा फायर फाइटिंग हेल्थ हाइजीन के बारे में भी गैस लेक्चर लगाए गए। कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता ,ड्रिल ,फायरिंग, खेल प्रतियोगिता-खो खो ,टैग ऑफ वार, दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग में पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और खो खो में में करिश्मा और पायल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और टैग ऑफ वार में हिमांशी और उमा ने जोश दिखाते हुए मेडल हासिल किया। कैंप के समापन के दौरान कर्नल अमित बिष्ट सेवा मेडल ने इन कैडेट्स को मेडल और ट्रॉफी देकर इनका उत्साह वर्धन किया ।स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर सरला कुमारी ने इन कैडेट्स के मेडल्स व ट्रॉफी जीतने पर बहुत ही शुभकामनाएं दी और इन्हें जीवन में इसी तरह से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कै