मां ओमवती एजुकेशन सिटी हसनपुर द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. जयभगवान गोयल द्वारा तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जय भ्ज्ञगवान गोयल द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज हम जो आजादी से खुली हवा में सांस ले रहे हैं तथा हमारा तिरंगा जो खुले आसमान में लहरा रहा है, यह सब हमारे शहीदों की कुर्बानी का नातीजा है, इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि हम शहीदों तथा तिरंगे का हमेशा सम्मान करें । महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर ए के सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के त्याग व बलिदान को ध्यान में रखते हुए समाज व देशहीत मे अपना योगदान करते रहे। यह तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर से निकल कर बस स्टैंड में बाजार धर्मशाला चौक तथा तालाब चौक से होकर कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ रेखा शर्मा, डॉ नीलम चौहान, डॉ संगीता, डॉ हेमंत शर्मा, डॉ सुरेश बेसला, डॉ सीमा खन्ना, डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव, सुभाष चंद्रा, शिवराज, ज्योति शर्मा, देवेंद्र कुमार, कीर्ति चौधरी,सोनू जाखड़, ममता सिंह, टीना शर्मा, दिनेश , राजू तोमर आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।