श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति होडल की कार्यकारणी का किया गठन

श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति होडल की एक जनरल मीटिंग का आयोजन नवनियुक्त प्रधान संदीप जैन  की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें पदाधिकारीयों व कार्यकारणी सदस्यों की घोषणा की गई। जिसमें  धन्नामल जैन, डॉ सन्मत कुमार जैन, महेश जैन (बंचारी वाले), डॉ राजेश जैन (हथीन वाले) को परम संरक्षक,  नंद किशोर जैन (बंचारी वाले), गिर्राज जैन (बेड़े वाले),  लक्ष्मण प्रसाद जैन,  नीरज जैन (बंचारी वाले) को संरक्षक,  मुकेश जैन (बंचारी वाले), अभिनंदन जैन (झांड़े वाले) को मुख्य सलाहकार, नितेश जैन उपप्रधान, विनोद जैन (झांड़े वाले) कोषाध्यक्ष,  प्रथम जैन (बंचारी वाले) सचिव, अनुज जैन (जुरहरा वाले) सह सचिव,  मनीष जैन (प्रेस सचिव),  पवन को जैन भंडारी चुना गया। साथ ही क्षमावाणी महापर्व के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकालने पर विचार विमर्श किया गया। शोभा यात्रा अगामी  14 सितम्बर  को बड़े धूम धाम से निकालने का निर्णय लिया गया। जिसमें बैंड़ बाजों के साथ भगवान महावीर की शोभयात्रा निकाली जाएगी।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …