ब्रह्माकुमारी संस्था होडल द्वारा 24 अगस्त के रक्तदान शिविर की तैयारियां की पूरी

 

एक विशाल रक्तदान अभियान ब्रह्माकुमारी संस्था होडल के द्वारा 24 अगस्त को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर होडल में संस्था की पूर्व अध्यक्षा दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य तिथि पर विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, उक्त जानकारी संस्था की बहनों बी के पूनम और बी के शालू ने दी। उन्होंने बताया कि अलायन्स क्लब होडल के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आदरणीय दादी प्रकाशमणि जी के 18 समृद्धि दिवस के उपलक्ष में पूरे विश्व में ब्रह्मा कुमारीज की सोशल विधि द्वारा रक्तदान शिव अभियान के अंतर्गत 24 अगस्त को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक लक्ष्मीनारायण मंदिर होडल में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अपना ब्लड़ बैंक पलवल की टीम के द्वारा रक्त एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन होडल के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी करेगें व अन्य गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। उन्होंने सभी शहर निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि कहा कि रक्तदान महादान है। गुप्त रूप से हम किसी न किसी को दिए दान देते हैं । किसी न किसी की भी एक बूंद रक्त से भी जिंदगी बच जाती है, इसलिए रक्तदान बहुत जरूरी करना चाहिए। इससे हमारे रक्त में भी परिवर्तन होता है व पुराने की जगह नया बन जाता है तथा हमारे शरीर भी निरोगी रहता है । समय-समय पर रक्तदान करने से हम अनेक पुण्य के भागीदारी बन जाते हैं। इस अवसर पर अलायन्स क्लब डायरेक्टर सुनील मित्तल, प्रधान खिलौनी बंसल, पूर्व प्रधान अनिल सिंगला, श्याम सुन्दर मंगला, अनिल कंसल, महैन्द्र गर्ग, सतीश गर्ग, महैन्द्र मंगला, राजेश गर्ग, बलराम बंसल, सर्राफ ा यूनियन प्रधान कमल खन्ना, जैन समाज प्रधान संदीप जैन, पूर्व प्रधान डाक्टर राजेश जैन, अग्रवाल सभा प्रधान अनिल गर्ग, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रधान रूपा ठुकराल, नवीन कत्याल, नरेश कत्याल, लवली हसीजा,हरीश महैन्दीरत्ता, राकेस कालड़ा,राधेश्याम कालड़ा ने भी सभी नागरिकों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …