एलायंस क्लब फरीदाबाद ग्रीन डिस्ट्रिक्ट 150 द्वारा वानप्रस्थ वृद्धाश्रम, नचोली को एक अलमारी दान की गई । एलाय रामभगत गर्ग के द्वारा यह अलमारी दान दी गई ।एलाय डॉ. राजेश गुप्ता (अध्यक्ष),एलाय विद्या शंकर सिंह (सचिव),एलाय धर्मेंद्र गोयल (कोषाध्यक्ष) आदि मौजूद थे। राम भगत गर्ग ने इसमें सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अलायंस क्लब फरीदाबाद द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जाते हैं, उसी कड़ी में ही आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ही आगे भी सामाजिक कार्य उनकी संस्था के द्वारा किए जाएंगे।