सडक़ दुर्घटना में एक अध्यापक की हुई मुत्यु,दूसरा घायल

शुक्रवार दोपहर को विद्यालय से अपने घर पर पढ़ा कर वापस जा रहे दो अध्यापकों की बाईक ट्राला दुर्घटना में बाईक सवार एक अध्यापक की मृत्यु हो गई व दूसरा घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्या आन्नद सीनीयर सैकेंडऱी विद्यालय करमन वार्डर होडल में दो अध्यापक हेमन्त कुमार शर्मा(36 साल) व लालाराम पीटीआई पद पर कार्यरत थे। आज दोपहर को वह विद्यालय की छुटटी होने के बाद जब बंचारी जा रहे थे तो अचानक गौडोता चौक होडल के समीप एक ट्राला ने उनकी बाईक में टक्क र मार दी। जिससे बाईक पर सवार हेमन्त कुमार शर्मा व लालाराम को घायलानस्था में ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने पर ड़ाक्टरांे ने हेमन्त कुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया व लालाराम की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दुर्घटना की सूचना बंचारी स्थित हेमन्त के परिवार में मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। होडल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्राला को अपने कब्जे में ले लिया है व शव का पोस्टर्माटम करा कर शव परिजनो को सौंप दिया है। ।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …