राजकीय महाविद्यालय होडल में खेल दिवस का किया आयोजन

 

राजकीय महाविद्यालय होडल में मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस का खेल प्रभारी वीरेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ओझा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक किया। वीरेश चौधरी ने मंच का संचालन करते हुए अनेक प्रकार के खेलों के विषय में अपने विचार रखें। उन्होंने अनेक खेल भी महाविद्यालय में कराये। खेल दिवस के कार्यक्रम को शुरू करने से पहले शपथ सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। छात्र और छात्राओं ने नींबू रेस, बास्केटबॉल, गुब्बारा फुलाना जैसे ( श्वास संबंधी गतिविधि) खेल कराए। सभी विद्यार्थियों ने सभी खेलों को उत्साह के साथ खेला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। खेल दिवस के निर्णायक मंडल में रवि, मीनू रानी, डॉ गुंजन कालरा रहे। उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान निर्धारित किया। स्टाफ के सदस्यों ने डॉक्टर सुधा रावत, गुरनाम सिंह, सीमा, डॉ रामकिशोर हरवीर, डॉ नीलम शर्मा और डॉ भक्ति सुधा एवं हेमलता, अब्दुल कादिर, समसुद्दीन, मनिंदर, गुलाब संदीप आदि मौजूद थे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …