साइकल यात्रा का पलवल में किया स्वागत

 

मेजर ध्यानचंद की याद में प्रयागराज से 24 तारीख से चली साइकिल यात्रा का पलवल आगमन पर पलवल ओमेक्स सिटी पर पहुंचने पर पलवल शाखा की संचालिका ब्रह्माकुमारी राज दीदी ने यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा यह यात्रा देश के सम्मान के लिए हैं । हरियाणा के लिए गौरव का विषय है की इतनी उम्र में भी 900 किलोमीटर साइकिल यात्रा चल करके हमारे यात्री दिल्ली पहुंच रहे हैं। यात्रा का संचालन रिटायर्ड ब्रिगेडियर विक्रम सिंह कर रहे हैं । उन्होंने कहा फिट इंडिया फिट इंडिया साइकिलिंग करके हम हित और फिट होते हैं । इस साइकल यात्रा में मदनलाल, बीसीबी योगेंद्र सिंह, मुकेश,जयप्रकाश, बीके भागीरथ सम्मिलित हैं । ब्रह्माकुमारी जिला प्रभारी बीके राज दीदी ने सबको आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमार राजेंद्र भाई ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज के साथ होने से यह यात्रा बहुत सफल हो रही है जो की प्रयाग प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक अनेक अनेक शहरों में व गांव में किसी यात्रा का गर्म दूध से स्वागत किया गया आज पलवल में भी यात्रा जब पहुंची तो सैकड़ो की संख्या ओमेक्स सिटी पर भीड़ जुड़ गई। इस अवसर पर प्रोफेसर महेश कुमार शमार्, ब्रह्माकुमारी मनीषा, रानी बहन, पिस्ता, रचना, नरेश ड्यूरेजा, श्यामवीर, राजेंद्र चौहान, मामराज  मौके पर व्यक्ति उपस्थित थे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …