राजकीय महाविद्यालय होडल में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम सत्र के विद्यार्थियों को महाविद्यालय से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम की इंचार्ज सीमा वशिष्ठ थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार ओझा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रजवल्लित करके किया गया। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा विद्यार्थियों के लिए लिए ही हैं, उन सभी का सही उपयोग केवल विद्यार्थियों के द्वारा ही किया जाता है। मंच का संचालन मीनू रानी और वीरेश चौधरी के द्वारा किया गया । इंचार्ज सीमा वशिष्ठ ने बताया कि महाविद्यालय में तीन संका कॉमर्स साइंस आर्ट्स हैं। इस अवसर पर डॉक्टर सत्य प्रकाश, रवि रिवीरिया, गुरनाम सिंह, संजना अग्रवाल, डॉ रामकिशोर, डॉ भक्ति सुधा, डॉ नीलम शर्मा, शारदा आर्य मौजूद थे।