जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा गैर कानूनी कार्य करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए । उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला ने जिला के पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रभारी क्राइम यूनिटों,थाना प्रबंधकों एवं चौकी प्रभारी की जिला पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित अपराध बैठक के दौरान दिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग मे मौजूद सभी थाना प्रभारियों एवं प्रभारी क्राइम यूनिटों से विस्तार से चर्चा की और मीटिंग एजेंडा के प्रत्येक बिंदु पर अमल करने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आमजन से मैंत्रिपूर्ण व्यवहार करें और अपराध और अपराधियों से सख्ती से निपटें ।अपराध मीटिंग मे पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में श्री शत्रुजीत कपूर,माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा की अध्यक्षता में आयोजित क्राइम मीटिंग में दिए गए निर्देशों को ब्रीफ करते हुए उनकी कडाई से पालना बारे निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले सूदखोरी की अमानवीय प्रथा पर कठोर रुख अपनाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के कुशल निर्देशन में हरियाणा पुलिस प्रदेशभर में सूदखोरों के अत्याचार के खिलाफ 15 दिन का विशेष अभियान चलाएगी। इस दौरान ऐसे सभी सूदखोरों की पहचान कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये वे लोग हैं जो जरूरतमंदों को ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज दे कर और ब्याज वसूली के नाम पर शोषण, धमकी और दबाव डालते हैं। ये लोग गरीब और असहाय लोगों की संपत्ति तक हड़प लेते हैं। उन्होंने कहा कि जिला पलवल में भी इस प्रकार के सूदखोरों की पहचान कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण के निर्धारित मापदंड़ो की अवहेलना करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा तंत्र की मजबूती के लिए सुरक्षा एजेंट को हमेशा एक्टिव रखें। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना एवं क्राइम यूनिट प्रभारियों से कहा की नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में और तेजी लाएं तथा विभिन्न प्रकार के नशा बेचने वालो की जन सहयोग से सुचना प्राप्त कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य स्रोत तक शिकंजा कसें। आदतन के खिलाफ PIT NDPS के तहत कार्यवाही करें तथा अवैध कार्यों एवं अपराधों से अर्जित की गई संपत्ति की अटैच कार्यवाही करें।पुलिस अधीक्षक ने मिटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि समय-समय पर थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी । उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध के घटित होने पर तत्काल कार्रवाई करें ताकि कोई घटना बड़ा मुद्दा ना बन पाए। इस अवसर पर एडिशनल एसपी ममता खरब,डीएसपी मुख्यालय पलवल अनिल कुमार, डीएसपी पलवल मनोज वर्मा, डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वुमन सुरेंद्र सिंह, डीएसपी सदर पलवल नरेंद्र कुमार, डीएसपी होडल विवेक चौधरी, P/डीएसपी साहिल ढिल्लों सहित जिला के सभी क्राइम यूनिट,थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।