पुनहाना मोड़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने की और मंच संचालन इतिहास प्रवक्ता विनोद चंदेल ने किया।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत डॉक्टर राधाकृष्णन जी के चित्र पर समस्त शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित करके हुई। तदुपरांत विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इन विद्यार्थियों में से सर्वश्रेष्ठ शिक्षण कार्य करने वाले तीन विद्यार्थियों दुपेश प्रथम स्थान, दर्पण द्वितीय स्थान, आरती तृतीय स्थान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में एनसीसी ऑफिसर प्रभुदयाल हंस, नीरज चौहान, अनिल शर्मा, ममता रानी, रिंकू देवी शामिल थे।