माँ ओमवती एजुकेशन सिटी में शिक्षक दिवस का आयोजन

 

माँ ओमवती एजुकेशन सिटी हसनपुर के सभागर में माँ ओमवती महाविद्यालय की लिटरेरी सोसाइटी के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में ‘टीचर इज दा ड्रीम बिल्डर एंड ऐवरलास्टिंग क्रियेटर, विषय पर कार्येशाला का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जय भगवान गोयल,डॉ.ऐ0 के0 सिंह, डॉ.नीलम चोहान डॉ. संगीता रानी डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. आशा रानी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके व दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ0 जय भगवान गोयल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षक का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान है माता पिता के अलावा छात्र के हित के बारे में अगर कोई सोचता है तो वह सिर्फ गुरु है। संस्था के प्रिंसिपल डॉ. ए0 के0 सिंह ने अपने संबोधन में कहा की एक समर्पित, संस्कारी, निष्ठावान, कर्तव्य ,परायण शिक्षक ही दिव्य विभूति है जो मनुष्य को अधम,पतित मानसिकता की करा अर्थत दुर्गनों से निकाल कर उसमें उच्च आदर्शों का विकास करके प्रगति के पथ पर अग्रसर करता है। मंच का संचालन डॉ. श्रद्धा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. हरीश रावत, डॉ0 सुरेश बैसला, सुभाष चंद्र, कीर्ति चौहान,ज्योति शर्मा, राशि शर्मा, अंजलि, बबीता, देवेन्द्र कुमार, शिवराज, योगेश कुमार, सोनू जाखड़ ,गोपाल, ध्रुव, मोहित, गौरव, आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …