अलायन्स क्लब का फ उन्डेशन डे मनाया

 

अलायन्स क्लब डिस्ट्रिक कैबिनेट पदाधिकारियों की बैठक समपन्न हुई। जिसमें अलायन्स क्लब के फ उन्डेशन डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक गर्वनर पंकज बसंल ने की। इस अवसर पर पंकज बंसल ने बताया कि अलायन्स क्लब की स्थापना पांच सितम्बर को ही गई थी। इसी कारण ही धूमधाम से फ ाउन्डेशन डे को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का पूरे देश व विदेश में स्थित अलॉयन्स क्लब की शाखाओं द्वारा किया जाता है। इसी कारण ही आज इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने डिस्ट्रिक क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, आखों की जांच शिविर, पौघारोपण आदि सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी क्लबों द्वारा डिस्ट्रिक को दिए गए सहयोग पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर टीडी गुलाटी, संजय जैन, संगीता जैन, मनीष जैन, युवेन्द्र गर्ग, देवेन्द्र अधाना, श्वेता बजाज, रेणु धींगड़ा, सचिन सिंगला, भूषण सिंगला, पलवल अलायन्स क्लब प्रधान मनीष तायल, सुभाष गोयल, वीडीजी-2 धर्मेन्द्र गोयल, बीके उप्पल, श्याम मुथरेजा आदि सदस्य मौजूद थे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …