डॉ. यशपाल ने नगर परिषद पलवल में मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ

नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल की अध्यक्षता में आज परिषद परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में नगर परिषद के तीन नवनियुक्त मनोनीत पार्षदो  शीतल गुप्ता,  वृंदा बलेचा तथा  मानक सैनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।चेयरमैन डॉ. यशपाल ने इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पार्षदों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि नगर परिषद का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ समयबद्ध और प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पलवल नगर तेजी से विकसित हो रहा है और इस विकास यात्रा में हर पार्षद की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ. यशपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी पार्षद सहयोग और समर्पण की भावना से कार्य करेंगे और स्वच्छ, सुरक्षित तथा आधुनिक पलवल नगर के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएँगे।उन्होंने कहा कि परिषद का प्रशासन तभी सफल होगा जब निर्वाचित और मनोनीत सभी पार्षद आपसी सामंजस्य और एकजुटता के साथ जनता के हितों को सर्वोपरि रखकर कार्य करेंगे। शहर के विकास कार्य, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, जल निकासी, पेयजल और सार्वजनिक सुविधाओं का विस्तार परिषद की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नगर परिषद के उपाध्यक्ष  मनोज कुमार बंधु, कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला, पार्षद  देवदत्त शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  चंद्रभान गुप्ता, एडवोकेट जे.पी. पाठक,  भक्ति शर्मा,   तेजपाल चौधरी,   सत्य प्रकाश,  दीपचंद, करन सिंह, सूरज सिंह,  मोहनलाल,  बिशन सिंह सभी पार्षद सहित अनेक पार्षदगण, गणमान्य नागरिक और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …