श्री दिगंबर जैन मंदिर समित होडल कार्यकारणी के पदाधिकारियों की बैठक मुकेश जैन (बंचारी वाले) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें क्षमावाणी महापर्व के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर को निकाली जा रही रथ यात्रा की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में सन्मत कुमार जैन, धन्नामल जैन, महेश जैन, डॉ राजेश जैन, नंद किशोर जैन, लक्ष्मण प्रसाद जैन, गिर्राज जैन, नीरज जैन संरक्षक, लक्की जैन, अभिनंदन जैन , प्रधान संदीप जैन, उप प्रधान नितेश जैन, विनोद जैन, प्रथम जैन, अनुज जैन, मनीष जैन, पवन जैन आदि मौजूद थे।
