राजकीय महाविद्यालय पलवल में आयोजित जिला स्तरीय साइंस क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय होडल के बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं नेहा, दीप्ति और राधिका ने जीत कर जोनल प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इसके लिए राजकीय महाविद्यालय होडल के प्राचार्य अनिल ओझा ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रवि सवारियां, डॉ संजू अग्रवाल, डॉ नीलम, डॉ गुंजन भी उपस्थित थे।