विद्या आनंद पब्लिक स्कूल में ‘हिंदी दिवस’ पूर्ण उत्साह एवं गर्व के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा कविता प्रस्तुति एवं भाषा-प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज हम अपनी मातृभाषा को बोलने में शर्म महसूस करते है बल्कि हिंदी सहज-सुलभ भाव संप्रेषण का माध्यम है भाव यह अपने विचारों को व्यक्त करने का सबसे सरल साधन है, इसलिए हिंदी बोलते हुए हमें शर्म नहीं गर्व का अनुभव करना चाहिए। विद्यालय के डायरेक्टर डी. सी. चौधरी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की सभी भाषाएँ सम्माननीय है परंतु हम इस हिन्द देश के वासी है तो हमें अपने हिंदी भाषी होने पर गौरवान्वित होना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल गुलशन सौरोत, वंदना बजाज, बबीता चौधरी, कुसुम शर्मा, मंजू बाला, विष्णु, लालाराम, कीर्ति, विकास गौतम, प्रियांशी आदि उपस्थित रहे।