गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, पलवल में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, मेरा युवा भारत , पलवल तथा महाविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय “एकता एवं सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक भाषा” रहा, जिस पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य मात्र प्रतिस्पर्धा आयोजित करना नहीं था, बल्कि विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करना, उन्हें सोचने, लिखने एवं प्रभावशाली रूप से अभिव्यक्त होने के लिए प्रेरित करना भी था।प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता, विचारशक्ति एवं भाषा-कौशल को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी आग्रह किया कि वे हिंदी को केवल एक शैक्षणिक विषय न मानें, बल्कि अपने व्यक्तित्व का अभिन्न अंग बनाएं। प्रतियोगिता की निर्णायिका एवं महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या प्रतिभा सिंगला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी वह भाषा है जिसमें हमारी आत्मा बसती है, और इसका प्रयोग हमें अपने जीवन में गर्वपूर्वक करना चाहिए। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1949 में संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि हिंदी न केवल एक भाषा है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और विचारधारा की संवाहक भी है।कार्यक्रम का संचालन रसायन विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रुचि शर्मा द्वारा अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया गया। प्रतियोगिता में निबंध श्रेणी के अंतर्गत आकृति को प्रथम, संध्या को द्वितीय, मुस्कान को तृतीय तथा आनंद को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में कोमल, संध्या, कल्पना एवं आकृति विजेता रही। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा मेरा भारत के प्रतिनिधि पुष्पेंद्र एवं निशा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। अंत में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
