जीजीडीएसडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ नरेश कुमार के दिशा निर्देश से एनएसएस इकाई 2 एवं एनसीसी (बॉयज विंग ) द्वारा आयोजित 5 दिवसीय व्यक्तित्व विकास एवं जीवन कौशल कार्यक्रम: “अनलेश योर पोटेन्शियल” का समापन हुआ । इस कार्यक्रम की उद्घाटन 9 सितंबर, 2025 को संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ रमन कुमार सैनी द्वारा विद्यार्थियों को जीवन कौशल की जानकारी के साथ किया । कार्यक्रम की प्रभारी डॉ वनीता सपरा प्रभारी एनएसएस इकाई ने बताया कि इन 5 दिनों में विद्यार्थियों को आत्म जागरूकता,समानुभूति, आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच,संचार और प्रस्तुति कौशल, सकारात्मक मानसिकता, समय प्रबंधन, वैयक्तिक संबंध एवं तनाव प्रबंधन विषयों की विस्तृत जानकारी विभिन्न गतिविधियों द्वारा दी गई । उन्होंने ये भी बताया कि कार्यशाला में पर्यावरणीय स्थिरता को ध्यान रखते हुए कागज रहित पूर्णता डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को रोचक गतिविधियों एवं खेलों द्वारा जीवन शैली सीखने की प्रेरणा दी गई । डॉ रुचि शर्मा, डॉ रमन कुमार सैनी एवं डॉ वनीता सपरा ने कार्यशाला को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रचार्य डॉ नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को जीवन कौशल को बढ़ावा देने प्रोत्साहित किया एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए । कार्यशाला में 30 विद्यार्थियों ने उत्साह से गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए भाग लिया ।