सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के मार्गदर्शन में कार्यालय की विभागीय भजन पार्टियां सरकार की ओर से मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष प्रचार अभियान चलाकर आमजन को भजनों व लोकगीतों के माध्यम से सरकार की ओर से लागू की जा रही अंत्योदय उत्थान व जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के बारे जागरूक करेंगीं।जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय भजन पार्टियां 17 सितंबर को गांव दूधौला व भिडूकी, 18 सितंबर को आमरू व बांसवा, 19 सितंबर को पातली खुर्द व शेषसाई, 24 सितंबर को टीकरी ब्राह्मण व खिरबी, 25 सितंबर को चिरावटा व विजयगढ़, 26 सितंबर को रहराना व बेढ़ापट्टी, 29 सितंबर को सहराला व सौंदहद, 30 सितंबर को छपरौला व सुंदर नगर, 1 अक्टूबर को मैदापुर व लोहिना तथा 2 अक्टूबर को ततारपुर व ग्वाल नगला में सरकार की अंत्योदय उत्थान व जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों का भजनों व लोकगीतों के माध्यम से लोकगायन शैली में प्रचार-प्रसार करेंगीं।
