पलवल में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज बेनीवाल ने मंगलवार को जीएसटी सुधार 2025 एवं सेवा पखवाड़ा विषय को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार 2025 में दो स्लैब के साथ भारत की कर संरचना को सरल बनाया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा टैक्स ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव किए गए है। उन्होंने कांग्रेस पर जीएसटी को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के वित्त मंत्री जीएसटी काउंसिल में जनहित फैसलों का समर्थन करते हैं लेकिन राहुल गांधी इसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जनहित में कोई काम नहीं किया। इस अवसर पर भाजपा जिला पलवल अध्यक्ष विपिन बैसला,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ.हरेंद्र पाल राणा भी मौजूद थे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज बेनीवाल ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़े बदलाव किए गए। सरकार द्वारा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब पूरी तरह खत्म करते हुए अब सिर्फ दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखा गया है। यह छूट दरअसल टैक्स ढांचे को सरल बनाने और जरूरी खाद्य पदार्थों पर राहत देने के बड़े फैसले का हिस्सा है। नया जीएसटी सुधार में दैनिक जरूरत की चीजों पर पहले 18 प्रतिशत टैक्स था जो अब 12 प्रतिशत कर दिया गया है। किसानों और कृषि के लिए राहत देते हुए 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। हेल्थ केयर सेक्टर में राहत दी गई है। वाहन किफायती किए गए है,वाहन खरीदने पर अब 18 प्रतिशत टैक्स देना होगा। अब सभी तरह की ब्रेड (पराठा, रोटी, खाखरा, पिज्जा ब्रेड) पर जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। कपड़े और फुटवियर 2500 रुपये तक सस्ते होंगे, इन पर 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय के तहत पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया है। यह फैसला कारोबारियों और आम जनता दोनों के लिए अहम माना गया है।
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर विशेष सेवा पखवाड़ा*
वही सेवा पखवाड़ा के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को लेकर विशेष अभियान पूरे देश और प्रदेश भर में चलाए जाएंगे जिसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ हरेंद्र पाल राणा ने जानकारी देते हुए बताया17 सितंबर को रक्तदान शिविर प्रथम चरण, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, 18 सितंबर रक्तदान शिविर द्वितीय चरण, 19 20 सितंबर प्रबुद्ध संवाद डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन (माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित), माननीय प्रधानमंत्री जी पर आधारित पुस्तकों का वितरण प्रारंभ, 21 सितंबर नंबर मैराथन (युवा मोर्चा द्वारा), 25 सितंबर को दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि वृक्षारोपण बूथ कार्यकर्ता बैठक कार्यकर्ताओं के घर बूथ स्तर पर, संगोष्ठी (पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन , आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी विषय पर), 27 28 सितंबर को प्रदेश के विशिष्ट व्यक्ति का सम्मान, दिव्यांगों को उपकरण वितरण, मोदी जी को शुभकामनाएं धन्यवाद देना, 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, नमो वन, नमो पार्क, 29 अगस्त से 25 दिसंबर तक संसद खेलकूद प्रतियोगिता जिसके रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त से 20 सितंबर तक होने हैं, प्रतियोगिता का आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक और समापन 25 दिसंबर को होगा। खेलों का आयोजन ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर और लोकसभा स्तर पर होगा।