रोटरी क्लब पलवल सिटी एवं इनर व्हील क्लब पलवल तेजस्विनी की ओर से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रवि गुगनानी के नेतृत्व में सरस्वती महिला कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता रोटरी की दीपिका शर्मा और इनरव्हील की प्रेसिडेंट सोनू गर्ग द्वारा की गई। सेमिनार की मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की डॉयरेक्टर मनीषा मंगला मौजूद रही।सेमिनार में दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल की डॉ. हरमीत कौर ने कहा कि स्तन कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ रही एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, लेकिन शुरुआती चरण में पहचान होने पर इसका सफल उपचार संभव है। उन्होंने छात्राओं को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित आहार लेने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने छात्राओं को नियमित स्व-परीक्षण करने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। रोटरी डिस्ट्रिक्ट की जोनल चेयर कुसुम गौर ने कहा कि ऐसे सेमिनार विद्यार्थियों को न केवल जागरूक करते हैं बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश पहुँचाते हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी समाज में जागरूकता का माध्यम बन सकती है। साथ ही उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे यहाँ सीखी हुई जानकारियों को अपने परिवार और समाज में भी साझा करें। सेमीनार में रोटरी की डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डॉ. सविता चोपड़ा भी गुड़गांव से विशेष रूप से मौजूद रही और उन्होंने भी कॉलेज की छात्राओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक किया। कॉलेज की प्रिंसिपल वंदना त्यागी ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. सूची दीवान ने किया। सेमिनार को सफल बनाने में रोटरी डिस्ट्रिक्ट की जोनल चेयर कुसुम गौर, रोटरी डिस्ट्रिक की ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस एंड प्रिवेंशन की पूरी टीम, सुधांशु, प्रीति गर्ग ,सोनू सिंगला, सरस्वती कॉलेज से नीरज व निशा सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।