माँ ओमवती महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की साहित्य समिति द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन जय भगवान गोयल ने दीप प्रज्जवलन से किया। सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है इसलिए पठन-पाठन तथा लेखन में इसका प्रयोग आवश्यक है। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति व सभ्यता है इसलिए इसके प्रचार-प्रसार व संवाद में शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर बी एड कॉलेज प्राचार्या डॉ नीलम चौहान, बी0 पी0 एड0 प्राचार्या डॉ0 संगीता रानी, माँ ओमवती ग्लोबल विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेखा शर्मा आदि ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये तथा हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन शिवराज ने किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ हरीश रावत, डॉ आशा रानी, डॉ सीमा खन्ना, डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव, सुरेश चंद, सुभाष चंद, देवेंद्र कुमार, चंद्रशेखर , बबीता, सरजीत, ध्रुव , सोनू जाखड, राशि शर्मा, अंजलि सोरौत तथा गोपाल आदि उपस्थित थे ।
