राजकीय महाविद्यालय होडल में सभी छात्राओं के स्वास्थ्य की कराई जाँच

 

राजकीय महाविद्यालय होडल में सभी छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच सिविल हॉस्पिटल होडल की टीम द्वारा कराई गई। सभी का हीमोग्लोबिन, हाईट, वजन आदि चेक किया गया। सिविल अस्पताल से आई हुई टीम का महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ओझा ने स्वागत किया। महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत यह सर्वे महाविद्यालय में करवाया गया ।महिला प्रकोष्ठ इंचार्ज डॉ सुधा रावत के मार्गदर्शन में यह सम्पन्न हुआ। मंच संचालन वीरेश चौधरी के द्वारा किया गया। डॉ सुधा रावत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय में यह सर्वे करवाया जाता है। सिविल अस्पताल होडल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ . मनोज शर्मा ,मेडिकल ऑफ़िसर डॉ विशाल की टीम ने सभी की जांच की। डॉ विशाल ने बताया कि सिविल अस्पताल से इसी प्रकार की सुविधाएँ छात्राओं को समय समय पर मिलती रहेगी ।महिला प्रकोष्ठ के कमेटी सदस्यों में डॉ नीलम शर्मा, डॉ भक्ति सुधा शामिल थे। डॉ भक्ति सुधा न आई हुई टीम का धन्यवाद किया।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …