खऱाब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

 

अखिल भारतीय किसान सभा और जाट समाज कल्याण समिति होडल के बैनर तले लघु सचिवालय के परिसर में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर किसानों ने प्रदेश मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौंपा।किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व किसान सभा होडल के प्रधान देवेंद्र नंबरदार और जाट समाज कल्याण समिति के प्रधान महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।किसानों को संबोधित करते हुए रमन लाल पंखिया ने बताया कि अति वर्षा और जल निकासी ड्रेनों की समय पर उचित सफ़ाई नहीं होने से किसानों की लाखों एकड़ खड़ी फसलें खराब हो गई हैं। होडल ब्लॉक में पडऩे वाली उझीना और गोंछी ड्रेन सहित किसी भी ड्रेन की सफ़ाई नहीं की गई और ना ही उनमें से गाद निकाली गई जिस कारण किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है।इसके साथ ही सरकार अनावश्यक रूप से पोर्टल लाकर किसानों को परेशान कर रही है अधिकतर किसानों के अशिक्षित होने व जानकारी का अभाव होने के कारण फसलों का रजिस्ट्रेशन और क्षतिपूर्ति दर्ज़ करने में असमर्थ हैं। जिस कारण बड़ी संख्या में किसान अपनी फसलों का बुवाई और क्षतिपूर्ति का विवरण भी दर्ज नहीं कर पाए हैं। प्रदेश में डीएपी खाद की समस्या भी विकराल होती जा रही है। बिक्री केंद्रों पर खाद के लिए मारामारी की स्थिति रहती है और कर्मचारी निजी विक्रेताओं के माध्यम से काला बाजारी करते हैं। प्रदर्शन में तुलसीराम, देवी सिंह, टीकाराम बेढा, हेतराम, भूपराम एवं प्रताप सिंह सहित काफ़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …