माँ ओमवती महाविद्यालय मे सेवा पखवाडा के अन्तर्गत स्वच्छता व नशा मुक्ति अभियान विषय पर महाविद्यालय कि एन एस एस व वाई आरसी यूनिट के द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ सस्था के अध्यक्ष डा. जयभगवान गोयल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवाल्लित करके किया। उन्होने समस्त स्टाफ व छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति को शारिरिक, आर्थिक, सामाजिक तथा मानसिक पतन की ओर ले जाता है इसलिए सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। साथ हि स्वच्छता का हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर हम स्वच्छता नहीं रखेंगे तो हमको कई तरह की बिमारिया घेर लेंगी जो हमे शारिरीक नुकसान पहुचा सकती है। इसके साथ उन्होंने सभी स्टाफ वं छात्रों को हाथ उठाकर शपथ दिलाई कि भविष्य में हम नशे से दूर रहेंगे तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे संस्था के प्रिंसिपल डा0 ए0 के0 सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक मजबूत समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थी अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ नशा आदि व्यसनों से दूर रहे। मंच का संचालन शिवराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ रेखा शर्मा ,डॉ संगीता,डॉ नीलम चौहान, ,डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव, डॉ हेमंत शर्मा,डॉ सुरेश बेसला,डॉ सीमा खन्ना ,डॉ हरीश रावत,डॉ आशा रानी, मि॰ सुभाष चंद, आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।