हरियाणा टूरिज्म ,शिक्षा विभाग और भारत स्काउट एंड गाइड के संयुक्त तत्वाहन में ड्राइंग तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम होडल के टूरिस्ट कंपलेक्स डबचिक में किया गया। प्रतियोगिता का शीर्षक विकसित भारत /डिजिटल इंडिया /भारत के प्रधानमंत्री का जीवन और उनके विकसित कार्यों का वर्णन रहा। प्रतियोगिता में विद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 11 वीं साइंस की छात्रा काजल ने प्रथम स्थान व छात्रा दीपिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय डायरेक्टर ज्ञानचंद सौरोत ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाइयां प्रेषित की ।