हथीन नगर पालिका उपाध्यक्ष पर राकेश गर्ग की जीत पर अग्रवाल समाज के नागरिकों ने दी बधाई

 

नगर पालिका हथीन के चर्चित उपप्रधान पर पर राकेश गर्ग की दो वोटो से जीत पर पलवल व होडल अग्रवाल समाज के नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी है। हथीन नगर परिषद उपप्रधान पद के लिए आज मतदान हुआ था ।जिसमें राकेश गर्ग ने 2वोटों से जीत दर्ज की है। उनकी जीत की खबर पलवल जिले में मिलने पर अग्रवाल समाज के नागरिकों  पलवल व्यापार मंडल जिला प्रधान बलराम गुप्ता, प्रवीण गर्ग, विनोद जैन, भारत विकास परिषद माधव शाखा प्रधान बृजमोहन तायल, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिला प्रधान गुलशन गोयल, ओमेक्स सिटी प्रधान अतुल मंगला ,अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान अनिल गुप्ता, अग्रवाल सभा सचिव शैलेंद्र सिंगला, महाकाल रसोई प्रधान चांदीराम गुप्ता, गोविंद तायल, पूर्व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश गर्ग ,पूर्व भाजपा जिला प्रधान चंद्रभान गुप्ता, जैन समाज होडल प्रधान संदीप जैन, एलायंस क्लब प्रधान खिलौनी  बंसल, पूर्व प्रधान अनिल सिंगला, व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुंदर मंगला, पूर्व मार्केट कमेटी अध्यक्ष सुनील मित्तल, होडल अग्रवाल सभा प्रधान अनिल गर्ग, महाराजा अग्रसेन सेवा समिति प्रधान राजेश गर्ग ,अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला प्रधान महेंद्र प्रताप सिंगला ने राकेश गर्ग की जीत पर बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है ।उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के राकेश गर्ग ने जो जीत हासिल की है उससे अग्रवाल समाज का मनोबल ऊंचा हुआ है।

About BB News 24

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 6 अक्टूबर को होगा बाल भवन पलवल में

🔊 Listen to this  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला …