श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की युवा प्रकोष्ठ इकाई के तत्वावधान में सोमवार को राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पंचकूला में आयोजित में शिरकत करने के लिए वैश्य अग्रवाल समाज के सैंकडों बंधु बसों द्वारा कमेटी चौक स्थित श्यामा कुञ्ज से सुबह पंचकूला के लिए प्रस्थान करेंगें। पहली बार राज्य सरकार के तत्वावधान में पंचकुला स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाला राज्यस्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पूरे प्रदेश में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश देगा। इस भव्य आयोजन में पलवल से भी सैकड़ों लोगों का जत्था शामिल होगा, जो समाज की एकजुटता और बढ़ते प्रभाव को दर्शाएगा। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल करेंगें तथा समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी होंगें। जिसकी तैयारियों के लिए श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की एक विशेष बैठक अधिवक्ता ललित बिंदल के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की जबकि संचालन निकुंज गर्ग ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार सुबह पलवल से बड़ी संख्या में समाजजन पंचकुला के लिए रवाना होंगे। बैठक में मुख्य रूप से यशपाल मंगला, शैलेंद्र सिंगला, गुलशन गोयल, संगीता गर्ग, श्रीमती भगत जी, विजय सिंगला, योगेश मंगला, राकेश गर्ग, भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, आर्य यशपाल गोयल, रवि गुप्ता, पियूष बंसल, राहुल गर्ग,अधिवक्ता ललित बिंदल, निकुंज गर्ग, योगेश मंगला, तरुण बंसल एवं धीरज मंगला आदि मौजूद रहे।